जसीडीह : थाना क्षेत्र के बंदे गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़ गये तथा मामला मारपीट तक जा पहुंचा. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में प्रथम पक्ष के मृत्युंजय वर्णवाल ने कहा है कि बीते शुक्रवार की दोपहर को उसके पुत्र व भांजा पढ़ाई कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में गांव के शंभु पंडित के पुत्र ने पीड़ित के पुत्र के साथ मारपीट करने लगा. इसकी शिकायत बच्चे के परिजन से करने गया, तो शंभु पंडित व गुड़वा देवी ने मिलकर गाली-गलौज कर दी.
Advertisement
बच्चे के विवाद में दो पक्ष भिड़े मारपीट का एफआइआर दर्ज
जसीडीह : थाना क्षेत्र के बंदे गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़ गये तथा मामला मारपीट तक जा पहुंचा. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में प्रथम पक्ष के मृत्युंजय वर्णवाल ने कहा है कि बीते शुक्रवार की दोपहर को उसके […]
इसका विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे बचाने पीड़ित की पत्नी रुपा देवी व मां आयी, तो आरोपित ने लोहे के रड से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके साथ ही पीड़ित के पत्नी के गले से सोने की चैन व मां के कान से सोने की कानबाली छीन कर फरार हो गया.
वहीं दूसरे पक्ष से शंभु पंडित ने कहा है कि बीते शुक्रवार को उसके पुत्र व गांव के मृत्युंजय वर्णवाल के पुत्र दोनों के साथ स्कूल से पढ़ाई कर घर आ रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई थी. इसी बात को लेकर मृत्युंजय वर्णवाल, रुपा देवी, नीलम देवी, अंजनी देवी एकमत होकर जबरन घर व दुकान में घुस गये और गाली गलौज करने लगे.
उन्हें गाली देने से मना करने पर सभी ने मिलकर मारपीट कर दी. इस दौरान बचाने आयी पीड़ित की पत्नी सीता देवी को भी मार कर घायल कर दिया. इसके साथ ही दुकान में रखे 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. जाते वक्त जान मारने की धमकी देते हुए भाग गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement