17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन बाद फिर जसीडीह-झाझा के बीच टूटा रेलवे ट्रैक, बड़ी दुर्घटना टली

चालक ने सिमुलतला स्टेशन मास्टर को वॉकी-टॉकी से की खबर रविवार को भी लाहाबन के पास टूटी थी पटरी देवघर : जसीडीह- झाझा मुख्य रेलखंड के सिमुलतला- टेलवा हॉल्ट के बीच बुधवार की अप लाइन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया. पोल संख्या 346/09-11 के बीच रेल पटरी टूटकर करीब एक इंच तक अलग […]

चालक ने सिमुलतला स्टेशन मास्टर को वॉकी-टॉकी से की खबर

रविवार को भी लाहाबन के पास टूटी थी पटरी
देवघर : जसीडीह- झाझा मुख्य रेलखंड के सिमुलतला- टेलवा हॉल्ट के बीच बुधवार की अप लाइन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया. पोल संख्या 346/09-11 के बीच रेल पटरी टूटकर करीब एक इंच तक अलग हो गयी थी. इस टूटे पटरी पर दोपहर करीब 11:40 बजे मालगाड़ी इंलेक्ट्रिक छपरा ग्राम गुजर गयी.
टूटी पटरी पर मालगाड़ी गुजरने के क्रम में ट्रेन में काफी जर्क कर रहा था. जिससे बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गयी. पटरी टूटने का आभास होने पर चालक ने इसकी सूचना वॉकी- टॉकी के माध्यम से सिमुलतला स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने पीडब्बलूआइ को इससे अवगत कराया.
जिसके बाद सिमुलतला के पीडब्लूआइ जेइ पीके चंद्रा समेत अन्य रेल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे व ट्रेन के आवागमन रोक लगाते हुए टूटी पटरी पर प्लेट बांध कर परिचालन शुरू किया गया. देर शाम को पटरी का वेल्डिंग होने के बाद परिचालन चालू किया जा सका.
बता दें बीते रविवार की सुबह लहाबन-तुलसीटांड के बीच अप लाइन के पोल संख्या 334/23-25 के पास करीब एक इंच तक टूटकर अलग हो गयी थी.
जाड़े में टूटती हैं पटरियां
वैज्ञानिक कारणों की वजह से ठंड के मौसम में रेल पटरियां सिकुड़ती हैं. इस वजह से दो पटरियों के बीच गैप हो जाता है. इस कारण पटरियां टूटने की घटना बढ़ जाती है. इस दौरान ट्रैक की विशेष निगरानी जरूरी होती है. इस रूट पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें गुजरती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें