जसीडीह : जसीडीह-मधुपुर रेलखंड के रोहिणी हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटनास्थल से रेल पुलिस ने बिना सिर का शव बरामद किया है. शव को जसीडीह जीआरपी व मधुपुर आरपीएफ ने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है.
जीआरपी एएसआइ सुशील कुमार झा ने बताया कि रोहिणी-शंकरपुर हॉल्ट के बीच पोल संख्या 315/32 के डाउन लाइन पर एक युवक का शव होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया. मृतक के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात व सामान नहीं मिले हैं. जिस कारण उसकी पहचान अबतक नहीं हो पायी है. पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है.
शव क्षत-विक्षत अवस्था में है. बरामद शव से सिर गायब था. आसपास के स्थानों में सिर की खोजबीन की गयी, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली. आशंका है कि सिर ट्रेन में फंस कर आगे चला गया होगा. घटना को लेकर जीआरपी में यूडी केस दर्ज किया है.