देवघर : ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं. गुरुवार को हावड़ा-मोकामा सुपरफास्ट पैसेंजर से आ रहे नगर थाना क्षेत्र के रेड रोज गली निवासी कामदेव बरनवाल (54) को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उनसे नकदी सहित मोबाइल व अन्य जरूरी सामान उड़ा लिये.
Advertisement
नशाखुरानों ने बनाया शिकार यात्री का उड़ा लिया सामान
देवघर : ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं. गुरुवार को हावड़ा-मोकामा सुपरफास्ट पैसेंजर से आ रहे नगर थाना क्षेत्र के रेड रोज गली निवासी कामदेव बरनवाल (54) को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उनसे नकदी सहित मोबाइल व अन्य जरूरी सामान उड़ा लिये. बदहवास हालत में उन्हें […]
बदहवास हालत में उन्हें किसी यात्री ने ट्रेन से जसीडीह स्टेशन पर उतारा. वहां से वह देवघर फव्वारा चौक पहुंचे. रिक्शा से घर पहुंचने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. घरवालों ने ठंड लगने की आशंका पर उनकी मालिश शुरू की व हाथ पैर सेंकने लगे. इस पर उन्होंने कुछ इशारा किया तो घरवालों ने पहले खट्टा पदार्थ खिलाया. होश में आने पर उन्होंने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गये.
जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बेटे ने बताया कि कामदेव किसी परिचित से बकाये की रकल वसूली के लिए कोलकाता गये थे. वापसी के दौरान आसनसोल के बाद किसी ने चाय पिलाने के बहाने नशीला पदार्थ खिला दिया. किसी तरह व जसीडीह से घर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक चार घंटे बाद भी ठीक से होश नहीं आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement