आठ का आग्रह अस्वीकृत
Advertisement
सुरक्षा कारणों से सात लोगों को नहीं जमा करना होगा लाइसेंसी हथियार
आठ का आग्रह अस्वीकृत देवघर : विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा कारणों से सात लोगों को लाइसेंसी हथियार नहीं जमा करना होगा. वहीं आठ लोगों के आग्रह को अस्वीकृत करते हुए उनलोगों का लाइसेंसी हथियार शीघ्र जमा कराने का निर्देश जारी किया गया है. इस संबंध में डीसी सह जिला दंडाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया […]
देवघर : विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा कारणों से सात लोगों को लाइसेंसी हथियार नहीं जमा करना होगा. वहीं आठ लोगों के आग्रह को अस्वीकृत करते हुए उनलोगों का लाइसेंसी हथियार शीघ्र जमा कराने का निर्देश जारी किया गया है.
इस संबंध में डीसी सह जिला दंडाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है, जो संबंधित थाने को भेज दिया गया है. सुरक्षा कारणों से लाइसेंसी हथियार नहीं जमा करने वालों की सूची में नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक निवासी राधा रानी सिंह, रांगा मोड़ जटाही निवासी मनोज कुमार, वार्ड नंबर-29 कुष्ठाश्रम रोड निवासी बसंत केसरी, बंपास टाउन एसकेपी विद्या विहार निवासी उमाकांत सिंह, देवीपुर थाना क्षेत्र के दिनाजपुर निवासी गोपाल यादव, कुंडा थाना क्षेत्र के मेधा सेवासदन संचालक डॉ संजय कुमार की पत्नी सुधा कुमारी व रिखिया थाना क्षेत्र के शिवानंद आश्रम के रिटेनर स्वामी मंत्रबिंदु सरस्वती का नाम शामिल है.
डीसी द्वारा दिये गये आदेश में जिक्र है कि उक्त सभी निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्णत: समाप्ति तक शस्त्र को बाहर नहीं ले जा सकेंगे. व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए मुक्त शस्त्रों से किसी प्रकार के निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान न हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा.
इसके अलावा आठ आवेदकों के आग्रह को डीसी ने अस्वीकृत कर उन सभी को शीघ्र अपने-अपने लाइसेंसी हथियार जमा कराने का निर्देश दिया है. जिन लोगों का आवेदन अस्वीकृत हुआ है उनमें डॉ छत्रसाल सिंह, राजेश कुमार, निरंजन कुमार सिन्हा, बालेश्वर प्रसाद केसरी, कपिलदेव प्रसाद सिंह, दयानंद, डॉ संजय कुमार व वीरेंद्र कुमार विद्यार्थी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement