देवघर : बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में कटोरिया थाना क्षेत्र के कठोन निवासी रंजन चौधरी(35वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उनका साला आदित्य चौधरी (25 वर्ष) व पुत्री मधु कुमारी(14वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना सुबह के तकरीबन 5:30 बजे की है. रंजन बाइक […]
देवघर : बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में कटोरिया थाना क्षेत्र के कठोन निवासी रंजन चौधरी(35वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उनका साला आदित्य चौधरी (25 वर्ष) व पुत्री मधु कुमारी(14वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना सुबह के तकरीबन 5:30 बजे की है.
रंजन बाइक से आदित्य व मधु को लेकर देवासी स्थित ससुराल से अपने घर कटोरिया थाना छेत्र अंतर्गत कठोन के लिए निकले थे. इसी बीच तिलैया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन (सफेद रंग की स्काॅर्पियो) धक्का मारकर भाग निकला.
घटना में रंजन चौधरी को गंभीर रूप से चोट लगी. घायल अवस्था में ही साला आदित्य ने फोन से घरवालों को घटना से अवगत कराया. सूचना पाकर व्याकुल घरवाले आनन फानन में तिलैया मोड़ पहुंचे. जहां घायल अवस्था में तड़पते रंजन चौधरी, आदित्य चौधरी और मधु कुमारी को उठाकर एक वाहन से देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया.
यहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने घायल रंजन चौधरी को मृत घोषित कर दिया. घायल आदित्य व मधु का प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सक ने नगर थाना को सूचना देकर घटना से अवगत कराया. सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां मृतक के पिता रमेश चौधरी का बयान दर्ज करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं हादसे में घायल आदित्य व मधु को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया. इधर, पुलिस ने बताया कि मामला कटोरिया थाना का है, इसलिए मृतक के पिता के फर्द बयान की कॉपी नगर थाना से कटोरिया थाना भेज दी जायेगी. आगे की कार्रवाई कटोरिया पुलिस करेगी. इधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने धक्का मारने वाले स्कॉर्पिओ को जब्त कर लिया.