देवघर: नगर थानांतर्गत पोखनाटील्हा मुहल्ले से चोरों ने नगदी जेवरात सहित करीब डेढ़ लाख के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में मुहल्ला निवासी रामस्वरुप सिंह की पत्नी किरण देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि 20 जुलाई को मां के देहांत होने पर सभी गांव चले गये थे.
घर पर पुत्री अस्मिता व पुत्रवधु पूजा अकेली थी. पहली अगस्त की रात्रि में ग्रील का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसा. दरवाजा में छेद कर छिटकनी खोल लिया. एक बक्सा व एक अटैची की चोरी कर चोर फरार हो गया. उसी कमरे में अस्मिता व नतनी सुमन सोयी थी.
सुबह उठी तो सामान अस्त-व्यस्त देख कर फोन की. नगदी 15 हजार रुपया सहित 60 हजार रुपये का पोस्टऑफिस में जमा राष्ट्रीय बचत पत्र, जमीन-बाइक की कागजात, आठ हजार की सोने की अंगूठी, चार हजार की कानबाली, दो हजार के अन्य जेवरात व कपड़ा आदि की चोरी कर चोर फरार हो गया था. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.