देवघर : दीपावली पर खुशियों को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि लोग पर्व पूरी सावधानी के साथ मनायें. दीपावली पर पटाखे फोड़कर लोग उत्सव मनाते हैं, लेकिन पटाखे छोड़ते वक्त भी सावधानी बरतनी जरूरी है. पटाखे छोड़ते वक्त अगर कोई अनहोनी हो जाये व शरीर का कोई हिस्सा जल जाता है तो यह भी ख्याल रखना जरूरी है.
शहर के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नवल किशोर बताते हैं कि पर्व के उत्साह में लोग अनदेखी करेंगे तो खुशियां फीकी पड़ जायेंगी. डॉ नवल ने बताया कि पटाखे चलाते समय यदि हादसा हो जाये या कोई जल जाने की स्थिति में ये काम करें:-
पटाखों से जलने पर क्या करें : पटाखे से जलना भी दो तरह का होता है. पहला सुपरफिशल बर्न जिसमें जलने के बाद छाला हो जाता है. दूसरा है डीप बर्न जिसमें शरीर का जला हिस्सा सुन्न हो जाता है. यदि जले हुए हिस्से पर दर्द हो रहा है तो इसका मतलब हालत गंभीर नहीं है. ऐसे में जले हुए हिस्से को पानी में डूबाे के रख सकते हैं. इससे दर्द कम होगा और छाले भी नहीं होंगे.
पटाखे से जल जाने पर लोग क्रीम, नीली दवा, स्याही, पेट्रोल आदि लगा देते हैं. जिससे तुरंत कुछ आराम तो होता है. लेकिन इससे जला हुआ हिस्सा रंगीन हो जाता है, ऐसे में डॉक्टर को पता नहीं चल पता कि किस तरह का जला हुआ है. जले हुए घायल हिस्से पर ठंडा पानी डालें या मुलायम कपड़े को ठंडे पानी में भिंगोकर वहां रखें. इसे रगड़े नहीं.