29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में खुलेगा इफको का इ-बाजार व देवघर में लगेगी खाद की फैक्ट्री

देवघर : विश्व का सबसे बड़ी उर्वरक सहकारिता संस्था इफको (इंडियन फार्मस फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड) गोड्डा में इ-बाजार खोलने जा रही है. साथ ही देवघर में इफको के सागरिका ब्रांड की जैविक खाद की फैक्ट्री खोलेगी. गुरुवार को इफको के एमडी यूएस अवस्थी व निदेशक योगेंद्र कुमार ने दिल्ली स्थित गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे […]

देवघर : विश्व का सबसे बड़ी उर्वरक सहकारिता संस्था इफको (इंडियन फार्मस फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड) गोड्डा में इ-बाजार खोलने जा रही है. साथ ही देवघर में इफको के सागरिका ब्रांड की जैविक खाद की फैक्ट्री खोलेगी. गुरुवार को इफको के एमडी यूएस अवस्थी व निदेशक योगेंद्र कुमार ने दिल्ली स्थित गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे से उनके आवास पर मिले. इस दौरान गोड्डा में इफको का इ-बाजार खोलने व देवघर में सागरिका ब्रांड की जैविक खाद की फैक्ट्री खोलने पर सहमति बनी, इसके लिए यूएस अवस्थी अपनी टीम के साथ नौ नवंबर को गोड्डा पहुंचेंगे. यहां इ-बाजार का उद्घाटन होगा. गोड्डा से लौटने के बाद इफको की टीम देवघर में खाद की फैक्ट्री की जगह का जायजा लेगी.

इफको इ-बाजार में किसानाें को उर्वरक, कीटनाशक, बीज, बीमा, कृषि मशीनें समेत खेती-बाड़ी का तमाम सामान एक ही छत के नीचे मुहैया करायी जायेगी. किसानों के बीच ऑनलाइन व डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा. ‘इफको आईमंडी ऐप’ के जरिये कृषि उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऋण व बीमा आदि की खरीद एक ही जगह हो सकेगी. इफको इ-बाजार के माध्यम से कृषि क्षेत्र में हर घर, हर गांव में बड़े पैमाने पर सामाजिक बदलाव लाने में मदद मिलेगी.

फैक्ट्री खुलने से किसानों को समय पर सस्ते दर में मिलेगा खाद : देवघर में इफको का सागरिका ब्रांड के खाद फैक्ट्री खुलने से पूरे राज्य के किसानों को समय व सस्ते दर खाद मिलेगा. सागरिका इफको व एक्वाएग्रो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक प्रमुख ब्रांड है, एक कार्बनिक जैव-उत्प्रेरक है. यह खाद समुद्री खर-पतवार से तैयार की जाती है. पैदावार बढ़ाने के साथ–साथ इसमें तनाव प्रतिरोधक क्षमता भी मौजूद है. यह तरल और दानेदार दोनों रूपों में उपलब्ध है. खाद फैक्ट्री खुलने से रोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे, साथ ही रीटेल दुकानों से भी बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें