देवघर : विश्व का सबसे बड़ी उर्वरक सहकारिता संस्था इफको (इंडियन फार्मस फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड) गोड्डा में इ-बाजार खोलने जा रही है. साथ ही देवघर में इफको के सागरिका ब्रांड की जैविक खाद की फैक्ट्री खोलेगी. गुरुवार को इफको के एमडी यूएस अवस्थी व निदेशक योगेंद्र कुमार ने दिल्ली स्थित गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे से उनके आवास पर मिले. इस दौरान गोड्डा में इफको का इ-बाजार खोलने व देवघर में सागरिका ब्रांड की जैविक खाद की फैक्ट्री खोलने पर सहमति बनी, इसके लिए यूएस अवस्थी अपनी टीम के साथ नौ नवंबर को गोड्डा पहुंचेंगे. यहां इ-बाजार का उद्घाटन होगा. गोड्डा से लौटने के बाद इफको की टीम देवघर में खाद की फैक्ट्री की जगह का जायजा लेगी.
इफको इ-बाजार में किसानाें को उर्वरक, कीटनाशक, बीज, बीमा, कृषि मशीनें समेत खेती-बाड़ी का तमाम सामान एक ही छत के नीचे मुहैया करायी जायेगी. किसानों के बीच ऑनलाइन व डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा. ‘इफको आईमंडी ऐप’ के जरिये कृषि उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऋण व बीमा आदि की खरीद एक ही जगह हो सकेगी. इफको इ-बाजार के माध्यम से कृषि क्षेत्र में हर घर, हर गांव में बड़े पैमाने पर सामाजिक बदलाव लाने में मदद मिलेगी.