देवघर : देवघर नगर निगम के वार्ड 25 में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक-तीन का भूमि पूजन सह आवास आवंटन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर आयुक्त अशोक कुमार की देखरेख में सांसद डाॅ निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास, डिप्टी मेयर नीतू देवी, क्षेत्र की पार्षद लक्ष्मी कुमारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किये.
इसके बाद सभी अतिथियों के साथ-साथ पार्षदों ने बारी-बारी से दीप प्रज्वलित किया. भूमि पूजन के साथ ही मुख्य अतिथि सांसद डाॅ दुबे, विधायक सहित अतिथियों के हाथों एक दर्जन लाभूकों को आवास आवंटन पत्र दिया गया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद आशीष पंडित, कन्हैया झा, दिनेश यादव, ललिता वर्णवाल, रेणु सर्राफ, राजन सिंह, रवि, शैलजा देवी, मधुपुर के पूर्व चेयरमेन संजय यादव, देवता पांडेय, नवीन शर्मा, राम सेवक सिंह, अनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता मोती लाल पिंगुआ, नगर सिटी मैनेजर हिमांशु शेखर, सिटी मैनेजर मंजू देवी, शंकर नाथ झा, सदाशिव जजवाड़े आदि मौजूद थे.