देवघर :जिले के नौ युवक-युवतियों द्वारा महाविद्यालय का बोनाफाइड प्रपत्र भर कर गलत तरीके से छात्रवृत्ति राशि हड़पने का प्रयास करने की जानकारी के बाद एएस कॉलेज के प्राचार्य ने नगर थाना में शिकायत दी थी. शिकायत के आधार पर नगर पुलिस ने नौ युवक-युवतियों के खिलाफ भादवि की धारा 419, 468, 471 व 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
एएस कॉलेज के प्राचार्य द्वारा दिये गये शिकायत के अनुसार, बीएड प्रथम वर्ष 2019-20 का छात्र बताने वाले सफद अंसारी पिता तैयब मियां, काउस अंसारी (पिता सद्दाम हुसैन) व रकीबा खातून (पिता गुलाम मियां) पालोजोरी थाना क्षेत्र के पोखरिया बसबुटिया थाना पालोजोरी के निवासी हैं. शहाबुद्दीन अंसारी (पिता नजरुन अंसारी) देवीपुर थाना क्षेत्र के पिपराटोल बारावां गांव का निवासी है.
एजाजुल हक (पिता अब्दुल कसीम) पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुधानी गांव का, आसमीन खातून (पिता बाबुद्दीन अंसारी) मोहनपुर थाना क्षेत्र के आमगाछी घोरमारा, अलीम अंसारी (पिता मंसूर अंसारी) सारवां थाना क्षेत्र के ठाढ़ी लखोरिया का रहने वाला है. वहीं रबिया बीबी (पिता मो नोशाद) व अकलीमा खातून (पिता अजम अंसारी) जसीडीह थाना क्षेत्र के घाघी गांव के रहने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.