11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धन व एश्वर्य के लिए मां लक्खी की पूजा आज

भागलपुर : शहर के बंगाली बाहुल समाज में रविवार को बांग्ला विधि-विधान से माता लक्खी की पूजा होगी. कहीं भगवान सत्य नारायण का पाठ होगा, तो कहीं माता लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होगी. सादगीपूर्वक होगी पूजा, व्यंजनों का लगेगा भोग : महिलाएं व्रत रखेंगी. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में बड़ी प्रतिमा स्थापित कर बिना […]

भागलपुर : शहर के बंगाली बाहुल समाज में रविवार को बांग्ला विधि-विधान से माता लक्खी की पूजा होगी. कहीं भगवान सत्य नारायण का पाठ होगा, तो कहीं माता लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होगी.

सादगीपूर्वक होगी पूजा, व्यंजनों का लगेगा भोग : महिलाएं व्रत रखेंगी. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में बड़ी प्रतिमा स्थापित कर बिना ढोल-ढाक बजाये पूजा होगी. इस दौरान मां को भोग लगाया जायेगा. दुर्गा बाड़ी, काली बाड़ी, रिफ्यूजी कॉलोनी बरारी, काजीपाड़ा बरारी में कोजागरी लक्खी मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होगी.
पूजन के दौरान माता लक्खी को धान का लावा, नारियल का लड्डू, तिल का लड्डू, ताड़ फल का सॉस, चूड़ा-दही, खीर-पुड़ी, हलुआ आदि का भोग लगाया जायेगा. दुर्गाबाड़ी के सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने बताया कि मंदिर प्रांगण के चारों तरफ दीपक प्रज्वलित कर जगमग किया जायेगा.
इस पूजा में लोग खुद को जाग्रत करते हैं. इस आशा में कि उन्हें मां का आशीर्वाद मिले और धन-वैभव से समृद्धि हो. तरुण घोष ने बताया कि मानिक सरकार लेन स्थित कालीबाड़ी में लक्खी पूजा के साथ भगवान सत्य नारायण का पाठ होगा. पूजा में फल, मिठाई, अन्न का भोग लगाया जायेगा.
बरतन व आभूषण की करेंगे खरीदारी
शिक्षिका डॉ सरिता दत्त सरकार ने बताया कि बंगाली समाज के घर-घर एवं सरकार बाड़ी, रायबाड़ी, महाशय ड्योढ़ी आदि में शांति पूर्वक लक्खी पूजा होगी. बंगाली समाज के लोग लक्खी पूजा पर धन व ऐश्वर्य प्राप्ति की कामना करते हैं. साथ ही बरतन व आभूषण की खरीदारी करते हैं. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद मां विदा होते हुए कहती हैं कि चिंता नहीं करो, हम पांच दिन बाद आयेंगे और सालोंभर तुम्हारे घर में रहेंगे. मां दुर्गा] लक्ष्मी मां के रूप में लक्खी पूजा के दिन आती है. इसके बाद सालभर तक पूजा की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें