मधुपुर : नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को नप कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने आने वाले त्योहार के मद्देनजर एक बैठक की गयी. बैठक में अध्यक्ष लतिका मुर्मू, उपाध्यक्ष जियाउल हक समेत वार्ड पार्षद विश्वंभर मिश्रा, अल्ताफ हुसैन, सनवर यासमीन, राजेश आनंद, अंजु यादव, सरिता देवी, मोनी देवी समेत सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व विश्वनाथ भगत मौजूद थे. शहर की साफ सफाई के लिए अलग अलग वार्ड क ी साफ सफाई के लिए दायित्व सौंपा गया है.
Advertisement
नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का सौंपा दायित्व
मधुपुर : नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को नप कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने आने वाले त्योहार के मद्देनजर एक बैठक की गयी. बैठक में अध्यक्ष लतिका मुर्मू, उपाध्यक्ष जियाउल हक समेत वार्ड पार्षद विश्वंभर मिश्रा, अल्ताफ हुसैन, सनवर यासमीन, राजेश आनंद, अंजु यादव, सरिता देवी, मोनी देवी समेत सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व विश्वनाथ […]
जिसमें वार्ड संख्या एक से पांच के लिए राजेंद्र चौबे, छह से 10 के लिए कामदेव झा, 11 से 15 के लिए रामंचद्र, 16 से 18 के लिए शंभु व 19 से 23 वार्ड के लिए फुरकान अंसारी को सफाई व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आवासीय क्षेत्रों की सफाई की व्यवस्था के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी है. दिन व रात्रि सफाई के लिए अलग अलग प्रभारी बनाये गये हैं. इनमें दिन के लिए नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत व रात्रि सफाई के लिए मनोहर कुमार दास को प्रभारी बनाया गया है.
चोरी के दो वेपर के साथ पकड़े गये चार लड़कों से पूछताछ, बिजली मिस्त्री की तलाश
देवघर. गुरुवार देर रात में सत्संग इलाके से चोरी के दो एलइडी वेपर लाइट के साथ नगर थाना गश्ती दल ने चार किशोरों को पकड़ा. उक्त सभी किशोर सत्संग ठाकुरबाड़ी के समीप देर रात करीब दो बजे संदिग्ध परिस्थिति में बैठे हुए थे.
पुलिस को देखकर उनलोगों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. वहीं बगल बोरे में भरकर रखा दो एलइडी वेपर लाइट व पलास पुलिस को मिला. उनलोगों ने बताया कि बिजली पोल से एक दिनेश नाम का मिस्त्री उनलोगों की मदद से वेपर लाइट खोलवाता है और बिक्री करता है. ऐसा वह काफी दिनों से कर रहा है.
नगर पुलिस ने दिनेश मिस्त्री की तलाश में उसके घर में छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की सूचना बाल कल्याण समिति को दे दी गयी है. जैसा निर्देश प्राप्त होगा, उस अनुरूप कार्रवाई होगी. इधर दिनेश मिस्त्री की तलाश में छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement