देवघर : दुर्गा पूजा मेला में रैश ड्राइविंग करने वाले व मनचलों पर पुलिस की खास निगाह रहेगी. सड़क पर आड़ा-तिरछा कर बाइक चलाने से लोगों को काफी परेशानी होती है. भीड़ में इसकी निगरानी के लिए पुलिस सादे लिबास में भी मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी.
Advertisement
रैश ड्राइविंग व मनचलों पर पुलिस की निगाह
देवघर : दुर्गा पूजा मेला में रैश ड्राइविंग करने वाले व मनचलों पर पुलिस की खास निगाह रहेगी. सड़क पर आड़ा-तिरछा कर बाइक चलाने से लोगों को काफी परेशानी होती है. भीड़ में इसकी निगरानी के लिए पुलिस सादे लिबास में भी मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी. मेला क्षेत्र में गोशाला, कृष्णापुरी, बिलासी, सत्संग, बाजला […]
मेला क्षेत्र में गोशाला, कृष्णापुरी, बिलासी, सत्संग, बाजला चौक सहित शहर के सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस की चेकिंग चलेगी. मेला की भीड़ में छेड़खानी व फब्तियां कसने वालों पर भी पुलिस कड़ी निगरानी रखेगी. इसके अलावा अगर शराब पीकर कोई हंगामा करेगा, तो पुलिस संबंधित व्यक्ति का मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई करेगी.
मेला में परेशानी हो, तो डायल-100 पर करें कॉल
दशहरा मेले में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए चाक-चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं. काफी संख्या में दंडाधिकारी, पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. मेला की भीड़ में अगर कोई शरारती तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करे, तो पहले सीधे डायल-100 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं.
इस पर कंट्रोल से तुरंत पुलिस टीम भेजी जायेगी. बावजूद अगर कुछ नहीं होता है तो अपने-अपने थाना प्रभारी के सरकारी मोबाइल नंबर पर भी कॉल कर सूचना दे सकते हैं. साथ ही अपने-अपने इलाके के एसडीपीओ को सूचित कर सकते हैं, फिर भी कुछ नहीं होने पर एसपी के सरकारी मोबाइल पर भी लोग सूचना शेयर कर सकते हैं.
पुलिस पदाधिकारियों के नंबर
एसपी 9470591079
देवघर एसडीपीओ 9470591066
मधुपुर एसडीपीओ 9470591067
सारठ एसडीपीओ 9006642964
नगर थाना प्रभारी 9470591050
कुंडा थाना प्रभारी 9470591051
थाना प्रभारी
जसीडीह 9470591052
मोहनपुर 9470591053
सारवां 9470591054
सोनारायठाढ़ी 9470591055
मधुपुर 9470591056
करौं 9470591057
सारठ 9470591058
पालोजोरी 9470591059
चितरा 9470591060
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement