देवघर : एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध तरीके बालू ले जा रहे चार ट्रैक्टर को मालिक जबरन छुड़ा कर ले गया. इस दौरान ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले जा रही मोहनपुर की सीओ प्रेमलता किस्कू से साथ ट्रैक्टर मालिक और उसके लोगों ने दुर्व्यवहार भी किया. घटना गुरुवार की सुबह कर्णकोल पुल के समीप की है. मामले में सीओ ने ट्रैक्टर मालिक, चालक सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
बालू लदे चार ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा ले गये मालिक, महिला सीओ से दुर्व्यवहार
देवघर : एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध तरीके बालू ले जा रहे चार ट्रैक्टर को मालिक जबरन छुड़ा कर ले गया. इस दौरान ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले जा रही मोहनपुर की सीओ प्रेमलता किस्कू से साथ ट्रैक्टर मालिक और उसके लोगों ने दुर्व्यवहार भी किया. घटना गुरुवार की सुबह कर्णकोल पुल के समीप […]
क्षेत्र भ्रमण को निकली थी सीओ : जानकारी के अनुसार, मोहनपुर सीओ प्रेमलता किस्कू गुरुवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण को निकली थी. इस दौरान उन्होंने बालू लदे चार ट्रैक्टर को देखा. सीओ ने सभी ट्रैक्टर को रोक कर पूछताछ की. अवैध बालू उठाव का मामला सामने आने के बाद चारों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. सीओ सभी ट्रैक्टर को थाना ले जा रही थी कि कर्णकोल पुल के पास ट्रैक्टर मालिक कुल लोगों के साथ पहुंच गया. सभी सीओ के साथ गाली-गलौज करने लगे.उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया. इसके बाद बालू भरे चारों ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले गये.
पुलिस ने शुरू की जांच : सीआे की शिकायत पर कुंडा थाने में ट्रैक्टर (जेएच 15 एस 1839, जेएच 15 क्यू 9396, जेएच 15 क्यू 7072 व जेएच 15 एम 5908) के मालिक, चालक सहितअन्य अज्ञात 12 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने, चोरी के बालू ढोने व माइंस एंड मिनरल एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज करायी गयी है. मामला दर्ज कर कुंडा पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement