देवघर : बाबा मंदिर के सुविधा केंद्र में यात्री शेड बनाया जायेगा. इसे एनआरइपी की ओर से 42 लाख की लागत से बनाया जायेगा. शेड बनने से बाबा मंदिर आये भक्तों को राहत मिलेगी.
मंगलवार को एनआरइपी की टीम मंदिर पहुंची. इसमें एनआरइपी के जेइ दिलीप कुमार और जितेंद्र पासवान ने मापी की. उन्होंने बताया कि यह शेड सांसद निधि से बनाया जायेगा, इसकी प्राक्कलित राशि कुल 42,41,200 रुपये है.