Advertisement
देवघर : दुर्गा पूजा में प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, मुकम्मल होगी सुरक्षा व्यवस्था
बारिश व वज्रपात से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए मांगा गया फंड कृषि आशीर्वाद योजना में देवघर अव्वल देवघर : मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में देवघर पूरे राज्य में अव्वल है. यह जानकारी डीसी नैंसी सहाय ने मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कृषकों को सुविधा देने के उद्देश्य […]
बारिश व वज्रपात से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए मांगा गया फंड
कृषि आशीर्वाद योजना में देवघर अव्वल
देवघर : मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में देवघर पूरे राज्य में अव्वल है. यह जानकारी डीसी नैंसी सहाय ने मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कृषकों को सुविधा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत देवघर जिला अंतर्गत कुल 48,347 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया गया है, जिसकी कुल लागत राशि 15,99,97,070 रुपये है.
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत देवघर जिला अंतर्गत अबतक कुल 1,30,674 लाभुकों का निबंधन भी किया गया है. डीसी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक कुल 2,06,952 गोल्डन कार्ड लाभुकों के बीच वितरित किये जा चुके हैं. अब तक 7,999 लोगों का आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज किया गया है. जिला से पंचायत स्तर तक कमल क्लब का निबंधन हो चुका है. जल्द ही राशि हस्तांतरित सभी क्लबों को कर दी जायेगी. मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीम में शामिल खिलाड़ियों को एक हजार रूपये प्रति खिलाड़ी को प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जायेगा. डीसी ने बताया कि एम्स का भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है.
नये सत्र में सीटों पर वर्तमान में इसकी पढ़ाई पीटीआइ में की जा रही है. आने वाले समय में कुल 150 छात्रों की पढ़ाई यहां सुनिश्चित की जायेगी. डीसी ने कहा कि14वें वित्त आयोग के एलइडी स्ट्रीट लाइट आधारित योजना, पेवर ब्लाॅक आधारित योजना व सौर ऊर्जा आधारित पेयजल योजना में गड़बड़ी करने वालों पर की जायेगी सख्त कार्रवाई होगी. अबतक 9776 एलइडी लाइट, 51 पेभर ब्लॉक व 169 सौर्य ऊर्जा पेयजल का काम पूरा हो चुका है.
साथ ही 44 जल मीनार लगाने का भी काम पूरा हो गया है. दुर्गा पूजा को लेकर डीसी ने कहा कि पूजा के दौरान प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. बारिश से हुए नुकसान व वज्रपात से हुई मौतों को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि विभाग से पीड़ितों को लाभ दिलाने के लिए फंड मांगा गया है.
भादो व अढ़ैया मेले में मंदिर को हुई आय : डीसी ने बताया कि भादो मेले के साथ-साथ अढ़ैया मेला में भी श्रद्धालुओं का ख्याल रखा गया है. भादो मेला व अढ़ैया मेला के दौरान 16 अगस्त से 18 सितंबर तक मंदिर की कुल आय 3,24,76,480 रूपये है व शीघ्रदर्शनम करने वाले कुल दर्शनार्थियों की संख्या 86,519 है, जिनसे 4,32,59,500 रूपये आय प्राप्त हुए हैं.
बाबा मंदिर परिसर में जिन मंदिरों में पानी का रिसाव हो रहा है, इसकी जांच कर मरम्मत करायी जायेगी. नदियों से अवैध बालू उठाव पर संयुक्त छापेमारी कर कार्रवाई होगी. डीसी ने बताया कि जिले में पोषण अभियान के तहत जागरुकता फैलायी जा रही है.
एसएचजी महिलाओं को मिलेगा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
डीसी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केन्द्र, सुजानी, जसीडीह स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाल का आयोजन कर देवघर व मोहनपुर प्रखंड की 45 महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया है. आगे भी महिलाओं के दल को केवीके भेज कर स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जायेगा.
डीसी ने श्रम विभाग द्वारा असंगठित श्रमिकों के निबंधन के प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपील की, साथ ही बताया गया कि जिले के कुल 860 गांवों में 35 की संख्या में विभिन्न क्रियाकलाप आयोजित कर कुल 2990 लोगों द्वारा प्लास्टिक श्रमदान किया गया. इस मौके पर डीपीआरओ रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर सुधा राज समेत निर्भयशंकर ओझा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement