देवघर : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के हरचंद्रपुर थाना क्षेत्र के बाला गांव निवासी कांवरिया परीदिन (75) की सोमवार सुबह माैत हो गयी. घटना के पूर्व वह बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए मानसिंघी के समीप कतार में खड़ा था. अचानक पसीना आने लगा व चक्कर आने से जमीन पर गिर पड़ा.
साथियों व भतीजे ने उसे पुलिस की मदद से इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा परीदिन को मृत घोषित कर दिया गया. रायबरेली जिले के महाराजगंज तहसील के बाला ग्राम निवासी किसान परीदिन परिजनों के साथ छह सितंबर को हरिद्वार से गंगा जल लेकर ट्रेन से देवघर पहुंचा था.
उसका भतीजा प्रदीप सहित 44 कांवरियों के जत्थे उक्त सभी बाबाधाम जलार्पण करने आया था. सुबह तकरीबन 7.30 बजे बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए मानसिंघी के पास कतार में खड़ा था. अचानक वहीं तबीयत बिगड़ गयी. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी. डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि परिजन की मौत दिल का दाैरा पड़ने से हुई.