7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई में बने ओटी को तोड़कर लगाये जा रहे टाइल्स, क्लिनिक में साक्ष्य मिटाने की कोशिश

देवघर : कास्टर टाउन काली मंदिर गली में स्थित संजना क्लिनिक में तेजी से साक्ष्य मिटाने की कोशिश चल रही है. जिस रसोई घर को ओटी बनाकर महिला की सर्जरी की गयी थी और बाद में उसकी मौत हो गयी थी, उसे तोड़ कर टाइल्स लगाने की तैयारी चल रही है. यह काम तेज गति […]

देवघर : कास्टर टाउन काली मंदिर गली में स्थित संजना क्लिनिक में तेजी से साक्ष्य मिटाने की कोशिश चल रही है. जिस रसोई घर को ओटी बनाकर महिला की सर्जरी की गयी थी और बाद में उसकी मौत हो गयी थी, उसे तोड़ कर टाइल्स लगाने की तैयारी चल रही है. यह काम तेज गति से चल रहा है. मामले में मृतका के पति की शिकायत पर कांड दर्ज कर नगर पुलिस निश्चिंत हो गयी है.

वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की जांच भी अधूरी है. संजना क्लिनिक से महज सौ गज दूरी पर सिविल सर्जन का घर है. सिविल सर्जन रोज उसी रास्ते से अपने कार्यालय आते-जाते हैं, बावजूद उक्त संजना क्लिनिक द्वारा कराये जा रहे इस कार्य पर उनकी नजर नहीं जा रही है.
बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद दोरही की महिला की हुई थी मौत: कास्टर टाउन काली मंदिर गली स्थित संजना क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही निवासी उल्फी देवी की मौत मामले में उसके पति लालगोविंद पंडित की शिकायत पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज है.
मामले में क्लिनिक संचालक डॉ केडी दास व उनके कंपाउंडर को आरोपित बनाया गया है. 26 अगस्त को लालगोविंद ने पत्नी उल्फी को उक्त क्लिनिक इलाज के लिये लाया था. दूसरे दिन वहां उल्फी के बच्चादानी का ऑपरेशन हुआ. ओटी से डॉक्टर व कंपाउंडर उसे मृत हालत में बाहर निकालकर भागने लगे.
उसी क्रम में उनलोगों ने दूसरे डॉक्टर के पास ले जाने को कहा. मृत हालत में उनलोगों ने उसकी पत्नी को अस्पताल से बाहर निकालकर फेंक दिया. लालगोविंद का आरोप है कि संजना क्लिनिक के संचालक डॉ केडी दास ने जान बूझकर उसकी पत्नी को मार दिया.
सिविल सर्जन के नेतृत्व में पहुंची थी जांच टीम : 29 अगस्त को बिना रजिस्ट्रेशन के आवासीय घर में जैसे-तैसे संजना क्लिनिक चलाने की जांच के लिए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में जांच कमेटी पहुंची थी. मौके पर क्लिनिक खुला था, लेकिन ओटी (रसोई घर) में ताला बंद था.
बाकी दो कमरे में बेड व चौकी लगी थी. डॉक्टर व कोई कंपाउंडर वहां नहीं मिला. डॉ केडी दास की शिक्षिका पत्नी व उसके एक रिश्तेदार मौजूद थे. सीएस की जांच में पता चला था कि संजना क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें