घटना : सदर अस्पताल लाये जाने पर किया मृत घोषित
Advertisement
हड्डी सेंटर में ऑपरेशन के दौरान मरीज की हालत बिगड़ी, मौत
घटना : सदर अस्पताल लाये जाने पर किया मृत घोषित एनेस्थेशिया विशेषज्ञ को नहीं बुलाया गया था, खुद काम कर रहे थे क्लिनिक संचालक परिजनों के मुताबिक क्लिनिक भी चल रहा था बिना रजिस्ट्रेशन का मरीज की हालत बिगड़ने पर स्टाफ की मदद से डॉक्टर ने ले आया सदर अस्पताल पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के […]
एनेस्थेशिया विशेषज्ञ को नहीं बुलाया गया था, खुद काम कर रहे थे क्लिनिक संचालक
परिजनों के मुताबिक क्लिनिक भी चल रहा था बिना रजिस्ट्रेशन का
मरीज की हालत बिगड़ने पर स्टाफ की मदद से डॉक्टर ने ले आया सदर अस्पताल
पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के रिश्तेदार थे मृतक, की कार्रवाई की मांग
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप एक प्राइवेट क्लिनिक हड्डी सेंटर में एक मरीज के घुटने के ऑपरेशन के दौरान हालत बिगड़ी तो डॉक्टर ने स्टाफ की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में इलाज शुरु करते ही उक्त मरीज की मौत हो गयी. मृतक नीरज कुमार (52) भी उक्त प्राइवेट क्लिनिक के बगल के ही रहने वाले थे.
घटना के बाद मृतक के परिजन सहित संबंधियों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गयी और हंगामे की स्थिति बन गयी. सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार भी पहुंचे. हंगामे की स्थिति बनती देख पीसीआर व नगर पुलिस को भी बुलाया गया. परिजनों के मुताबिक नीरज के घुटने के पास फ्रेक्चर था. इसके लिए उन्हें उक्त डॉक्टर के क्लिनिक में सर्जरी के लिए दोपहर में भर्ती कराया गया.
बिना एनेस्थेशिया विशेषज्ञ को बुलाये ही डॉक्टर ने नीरज की सर्जरी शुरू कर दी. बाहर से एनेस्थिशिया विशेषज्ञ काे बुलाये बिना खुद डॉक्टर ने ही नीरज को स्पाइनल एनेस्थेशिया दिया. इसी में उनकी हालत बिगड़ी तो आइसीयू में भरती कराने के लिये पहले कुंडा के प्राइवेट डॉक्टर को सूचित किया. वहां बात नहीं बनी तो निगम कार्यालय के समीप के एक डॉक्टर के यहां ले जाने की बात किया. उक्त डॉक्टर के तैयार नहीं होने पर ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर ने स्टाफ की मदद से नीरज को सदर अस्पताल लाया.
मौके पर डॉ एनएल पंडित इमरजेंसी ड्यूटी में थे. नीरज के परिजनों ने सीएस को सूचित किया. इसके बाद डॉ प्रभात रंजन व डॉ आरपी सिंह पहुंचे, तब तक नीरज की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने यह भी बताया कि पता चला है कि उक्त हड्डी सेंटर भी बिना रजिस्ट्रेशन का ही चल रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक सारठ के पूर्व विधायक उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के रिश्तेदार थे. सूचना मिलते ही वे भी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले में सीएस से उक्त हड्डी सेंटर के डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement