क्राइम : साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव पटरी पर फेंका
Advertisement
मधुपुर में रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की क्षत-विक्षत लाश
क्राइम : साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव पटरी पर फेंका मधुपुर :जोड़ामो-मधुपुर स्टेशन के बीच रेलवे पोल संख्या 285/21 के समीप रेल पुलिस ने बुधवार को युवती की सिर कटी लाश बरामद किया है. शव बोरी में भरकर अप व डाउन रेलवे ट्रैक के बीचोबीच फेंका हुआ था. बताया जाता है कि ट्रैक के […]
मधुपुर :जोड़ामो-मधुपुर स्टेशन के बीच रेलवे पोल संख्या 285/21 के समीप रेल पुलिस ने बुधवार को युवती की सिर कटी लाश बरामद किया है. शव बोरी में भरकर अप व डाउन रेलवे ट्रैक के बीचोबीच फेंका हुआ था. बताया जाता है कि ट्रैक के बीच में बोरा में कोई वस्तु फेंके जाने की सूचना ट्रेन के चालक द्वारा मधुपुर स्टेशन में दिये जाने के बाद रेल थाना प्रभारी हरेराम दुबे व आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
बंद बोरी को जब खुलवाया तो उसके अंदर शव मिला. शव का सिर के अलावा दोनों हाथ और दोनों पैर गायब था. लाश 20-25 वर्षीय युवती की बतायी जा रही है. हत्या का मामला होने के बाद स्थानीय पाथरोल थाना को भी सूचना दी गई. इसके बाद पाथरोल थाना प्रभारी अशोक चौबे भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की. शव को देखने से स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि किसी ने निर्मम ढंग से युवती की हत्या कर हाथ, पैर और सिर गायब कर दिया है. साक्ष्य छिपाने की नीयत से धड़ को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया है. आसपास की झाड़ियों में तलाशी के बाद भी हाथ, पैर व सिर नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement