24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह ATM से पैसे गायब करने का मामला, अधिकारी और इंजीनियर सहित चार गिरफ्तार

– आये थे ATM मशीन ठीक करने, उड़ा ले गये पैसे – एसपी नरेंद्र कुमार सिंह में प्रेस वार्ता में दी जानकारी देवघरः देवघर पुलिस ने जसीडीह के एसबीआई के एक एटीएम से 51 लाख 14 हजार रुपये गायब करने के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार लोगों में मुख्य रूप से […]

– आये थे ATM मशीन ठीक करने, उड़ा ले गये पैसे

– एसपी नरेंद्र कुमार सिंह में प्रेस वार्ता में दी जानकारी

देवघरः देवघर पुलिस ने जसीडीह के एसबीआई के एक एटीएम से 51 लाख 14 हजार रुपये गायब करने के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार लोगों में मुख्य रूप से एडमिनिस्ट्रेशन सेल के अधिकारी संजय कुमार केसरी, कैश एडमिनिस्ट्रेशन बृंदा प्रसाद, मैकेनिकल इंजीनियर विजय कुमार सिंह और एटीएम गार्ड मनोज मंडल शामिल हैं. इनके पास से 12 लाख रुपये और तीन मोबाइल बरामद किया गया है.

देवघर एसपी नरेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्‍फेंस में बताया कि इंजीनियर विजय कुमार सिंह, सीएमसी नामक कंपनी के लिए कार्य करता है और एटीएम से संबंधित गड़बड़ी होने पर उसकी मरम्मत करता है. एसपी ने बताया कि बीते 10 जुलाई को बिजली कड़कने के कारण एटीएम सेंटर की बिजली और सीसीटीवी का लाइन 13 जुलाई तक खराब रहने की स्थिति में विजय के द्वारा 12 जुलाई को संध्या करीब सात बजे संजय कुमार केसरी एवं अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर एटीएम का गुप्त पासवर्ड प्राप्त कर एटीएम के निजी गार्ड के सहयोग से घटना को अंजाम दिया.

एसपी ने बताया कि इस मामले में बैंक के वरीय पदाधिकारी और मैनेजर प्रशांत कुमार की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. इसका अनुसंधान जारी है. एसपी ने बताया कि इसमें कई अधिकारियों के संलिप्त होने की संभावना है. बहरहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

टीम ने तकनीकी अनुसंधान के जरीए चार लोगों को गिरफ्तार किया. छापेमारी टीम में मुख्य रूप से देवघर एसडीपीओ विकास चंद श्रीवास्तव, जसीडीह थाना प्रभारी दयानंद आजाद, राम प्रसाद मिश्रा, रामानंद सिंह और प्रदीप कुमार सिंह शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैंक के वरीय अधिकारी पंकज झा, प्रशांत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें