बजाज फाइनांस के कर्मी पर हमला. सीने, आंख, कनपटी व बायें हाथ में लगी गोली देवघर :नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन मुहल्ले में बैद्यनाथ टॉकीज के आगे बजरंगबली मंदिर के समीप शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के लगभग चार घंटे बाद सुबह के […]
बजाज फाइनांस के कर्मी पर हमला.
सीने, आंख, कनपटी व बायें हाथ में लगी गोली
देवघर :नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन मुहल्ले में बैद्यनाथ टॉकीज के आगे बजरंगबली मंदिर के समीप शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के लगभग चार घंटे बाद सुबह के करीब 4:30 बजे मृतक की पहचान परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचकर आदर्श खवाड़े (26) के रूप में की है.
समाजसेवी सुनील खवाड़े का भतीजा आदर्श खवाड़े चांदनी चौक के समीप झौंसागढ़ी स्कूल के पीछे का रहने वाला था. हत्या किसने की और वजह क्या है, यह परिजन नहीं बता सके. उनलोगों के मुताबिक सुबह करीब चार बजे पुलिस ने घर पर आकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे तो आदर्श को स्ट्रेचर पर मृत पाया.
घटना को लेकर मृतक के भाई अभिषेक खवाड़े के बयान पर नगर थाने में दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. मामले में जिक्र है कि बिलासी बजरंगबली मंदिर के थोड़ा पीछे सड़क पर लगे श्रावणी मेला गेट के पास अज्ञात दो बाइक सवार ने आदर्श खवाड़े की गोली मारकर हत्या की.
वारदात को अंजाम देने के बाद वे लोग बाइक पीछे मोड़ कर भाग गये. आदर्श के सीने पर बायीं ओर एक गोली, दूसरी गोली बायीं आंख में,तीसरी गोली बायीं कनपटी में व चौथी गोली बायीं हाथ की ऊंगली से आर-पार हो गयी थी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर, एसआइ अविनाश गौतम, एएसआइ राजदेव साहनी, फैयाज खान पुलिस बलों के साथ देर रात में ही घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे रहे.
समाचार लिखे जाने तक पुलिस को घटना में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. आदर्श की शादी हो चुकी है. उसे एक साल का एक पुत्र भी है. घटना के बाद उसकी पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.