देवघर :एनडीआरएफ की टीम देवघर में सालों भर अपनी सेवा देगी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के आग्रह पर एनडीआरएफ के प्रिंसिपल डीजी ने देवघर में सालो भर एनडीआरएफ के जवानों की प्रतिनियुक्ति की मंजूरी दी है.
बिहटा 9 बटालियन एनडीआरएफ के अधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने एनडीआरएफ के 45 बलों (एक पदाधिकारी सहित) के लिए देवघर में आवश्यक सुविधाओं से युक्त रहने की व्यवस्था मुहैया कराने का अनुरोध किया है. डीसी ने एनडीआरएफ के जवानों को उपलब्ध कराये गये वर्तमान आवासन स्थल (सांस्कृतिक विद्यालय, शिवगंगा के निकट, देवघर) में आवासन के लिए स्वीकृति दी है.
एनडीआरएफ के जवान सालों भर देवघर में शिवगंगा समेत विभिन्न क्षेत्र में कोई भी आपदा से निबटने के लिए सेवा देने को तैयार रहेंगे.