देवघर : शुक्रवार देर रात कार सवार दो लोगों ने नशे में रूट लाइनिंग में बीएड कॉलेज के पास बैरियर व रूट लाइनिंग के कई खूंटे उखाड़ दिये. इसकी नजर वहां ड्यूटी कर रहे दंडाधिकारी व ओपी के पुलिसकर्मियों ने मिलकर दोनों की गाड़ी रोकी व उन्हें जब्त किया. दोनों इतने नशे में थे कि कार से उतर नहीं पा रहे थे. बावजूद दंडाधिकारी, पुलिसकर्मियों से उलझकर हंगामा भी किया.
Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट दोनों पक्ष ने दी शिकायत
देवघर : शुक्रवार देर रात कार सवार दो लोगों ने नशे में रूट लाइनिंग में बीएड कॉलेज के पास बैरियर व रूट लाइनिंग के कई खूंटे उखाड़ दिये. इसकी नजर वहां ड्यूटी कर रहे दंडाधिकारी व ओपी के पुलिसकर्मियों ने मिलकर दोनों की गाड़ी रोकी व उन्हें जब्त किया. दोनों इतने नशे में थे कि […]
उन दोनों को उतारकर पुलिसकर्मियों ने बैठाने के बाद जीरो-1 कंट्रोल को रिपोर्ट की थी. मौके पर नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी ने वहां से उन दोनों लोगों को कार के साथ नगर थाना लाया. कार सवार दोनों को शनिवार अहले सुबह करीब चार बजे सदर अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच कराया गया था. मेडिकल जांच में डॉक्टर द्वारा जारी रिपोर्ट में दोनों द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई थी.
नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णापुरी निवासी संजय कुमार सिंह व कुंडा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी मनोज कुमार का मेडिकल जांच कराया गया था. बाद में इन दोनों को कार सहित शनिवार सुबह करीब 10 बजे नगर थाने में पीआर लिखाकर छोड़ दिया गया था. इन दोनों को छुड़ाने के लिये थाने में उस दौरान कई दबंग की भीड़ भी पहुंची थी. नशे में ऐसे खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना गंभीर अपराध माना जाता है.
वहीं विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला रुट में हंगामा करना भी कोई छोटा अपराध नहीं है. ऐसे में इतने बड़े गंभीर अपराध में किसी के द्वारा नगर थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गयी. इधर नगर पुलिस का भी कहना है कि शिकायत नहीं मिलने की स्थिति में कार जिम्मानामा पर दिया गया और नशे में हिरासत में लाये गये उन दोनों को पीआर पर छोड़ना पड़ा.
पुलिस के मेडिकल जांच कराने पर डॉक्टर ने रिपोर्ट में की थी नशे की पुष्टि
बाद में पीआर पर दोनों छूट गये थाने से, पुलिस ने कहा शिकायत नहीं रहने पर दर्ज किया गया सनहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement