दुकानदारों को जिला प्रशासन ने चेताया
Advertisement
प्लास्टिक का उपयोग करने वालों को देना होगा जुर्माना
दुकानदारों को जिला प्रशासन ने चेताया देवघर : श्रावणी मेला-2019 में जिला प्रशासन द्वारा कांवरिया, स्थानीय लोगों व दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें. मंदिर प्रांगण, शिवगंगा व इसके आसपास के क्षेत्रों की पवित्रता व शुद्धता बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. अन्यथा एक्ट के […]
देवघर : श्रावणी मेला-2019 में जिला प्रशासन द्वारा कांवरिया, स्थानीय लोगों व दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें. मंदिर प्रांगण, शिवगंगा व इसके आसपास के क्षेत्रों की पवित्रता व शुद्धता बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. अन्यथा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.
इसके लिए दुकानदार स्वयं जवाबदेह होंगे. जिला प्रशासन ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा प्लास्टिक मुक्त झारखंड अभियान की घोषणा की गयी थी. इसके तहत झारखंड में 50 माइक्रोन तक के प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. देवघर नगर निगम क्षेत्र में भी इसे प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन वर्तमान में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद इसका इस्तेमाल हो रहा है. इससे कई तरह के प्रदूषण के साथ नाली जाम होने तथा जल प्रदूषण आदि की समस्या उत्पन्न हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement