मधुपुर : शहर के बेलपाड़ा स्थित मेंहदी कोठी पाम हाउस परिसर में रविवार को एक मुशायरा का आयोजन अंजुमन तहरीक के तत्वावधान में किया गया. जिसकी शुरुआत कैशर जया कैशर ने हवा का जोर ही काफी बहाना होता है, अगर चराग किसी को जलाना होता है.. से किया. इसके अलावा उन्होंने इस दिल की कहानी क्या कहिए लब्ज की माने क्या कहिए.. आदि कई शायरी प्रस्तुत की.
Advertisement
हवा का जोर ही काफी बहाना होता है, अगर चराग किसी को जलाना…
मधुपुर : शहर के बेलपाड़ा स्थित मेंहदी कोठी पाम हाउस परिसर में रविवार को एक मुशायरा का आयोजन अंजुमन तहरीक के तत्वावधान में किया गया. जिसकी शुरुआत कैशर जया कैशर ने हवा का जोर ही काफी बहाना होता है, अगर चराग किसी को जलाना होता है.. से किया. इसके अलावा उन्होंने इस दिल की कहानी […]
वहीं, अजीम मधुपुरी ने किस दर्जा खौफनाक है मंजर यहां-वहां, बस्ती में नाचता है समंदर यहां-वहां..समेत कई अन्य शायर प्रस्तुत किया. वहीं, रजा मधुपुरी ने जो दरिंदे थे वो अब इंसान जैसे हो गये… आदि प्रस्तुत किया. ताहिर मधुपुरी ने और भी अब जहर आलूदा हवा होने को है, दम अभी से घुट रहा है जाने क्या होने को है.. आदि प्रस्तुत किया.
पंकज पाठक ने पढ़ो कुरान या गीता प्रभु का सार बस दिखता, नहीं नफरत सिखाती ये सभी प्यार बस दिखता.. आदि कई शायरी प्रस्तुत किया. अरुण निर्झर ने यूं अपनी मुश्किलों के मैं हल को ढूंढता हूं, शिद्दत से तेरे जादुई महल को ढूंढता हूं … आदि पेश किया.
कार्यक्रम में अख्तर मधुपुरी, इरशाद कासिफ का भी कलाम कइयों ने प्रस्तुत किया. जीशान अख्तर, शायस्ता अख्तर, शबाना परवीन समेत कइयों ने शायर पेश किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सलाम कैफी ने किया. इससे पूर्व शायरों का परिचय कराया गया. साथ ही अतिथि सोहेल अरशद, वकी मंजर व मोर्करम अली नादिम को मंच पर बुके प्रस्तुत किया गया. मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement