देवघर : शिवगंगा लेन स्थित गोपाल साह पेड़ा भंडार में गुरुवार दोपहर में एक नामजद सहित दो लड़कों ने घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट की. इस संबंध में दुकान स्टाफ पुरनदाहा मुहल्ला निवासी प्रदीप कुमार साह ने नगर थाने में मारपीट, छिनतई व रंगदारी की एफआइआर दर्ज करायी है.
मामले में हिंदी विद्यापीठ के समीप पंडित बीएन झा पथ निवासी पिंटू पलिवार व उसके दो साथियों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि अचानक उनलोगों ने दुकान घुसकर लात, घुसे से मारपीट की. पूछने पर पिंटू ने कहा कि 10 दिन पूर्व तुम्हारे मालिक उमाशंकर केसरी को चेतावनी देकर गये थे कि 10000 रुपये रंगदारी पहुंचा देना.
उसी की वसूली करने पहुंचे हैं. बिक्री का 6800 रुपये काउंटर से निकालकर जबरन पॉकेट में रख लिया. इसी बीच दुकान मालिक उमाशंकर भी आ गये. विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट कर गरदन में पिस्टल सटा दिया और रंगदारी का बाकी पैसा पहुंचाने की धमकी दी. मामला दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.