29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी व्यापारी से 1.62 लाख लूट

मोहनपुर थानांतर्गत रौंधिया गांव के आगे घाघरा नदी के समीप हुई घटना दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी मोहनपुर पुलिस घटना के दौरान व्यापारी के बेटे पर मिर्च पाउडर भी छिड़का घटना में शामिल एक युवक के मुंह का कपड़ा गिरा, तो व्यापारी के बेटे ने उसे पहचान लिया घटना में शामिल […]

मोहनपुर थानांतर्गत रौंधिया गांव के आगे घाघरा नदी के समीप हुई घटना

दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी मोहनपुर पुलिस
घटना के दौरान व्यापारी के बेटे पर मिर्च पाउडर भी छिड़का
घटना में शामिल एक युवक के मुंह का कपड़ा गिरा, तो व्यापारी के बेटे ने उसे पहचान लिया
घटना में शामिल सभी की पहचान कर ली है पुलिस ने, रकम बरामदगी व अन्य की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रौंधिया गांव के आगे घाघरा नदी किनारे सुनसान जगह पर मंगलवार दोपहर में बिहार के मवेशी व्यापारी को पिस्तौल सटाकर 1.62 लाख रुपये व दो मोबाइल अपराधियों ने लूट लिये. घटना को पांच नकाबपोश अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया.
इस संबंध में बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी मवेशी व्यापारी मो जलील ने लिखित शिकायत मोहनपुर थाने में दी है. जिक्र है कि बेटा सराफत अंसारी के साथ सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरा निवासी मो जब्बार से बकाया 1,62,000 रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहा था. रौंधिया गांव से आगे घाघरा नदी किनारे पहुंचा, तो पीछे से दो बाइक पर सवार पांच लड़के आये. सभी मुंह में हरा कपड़ा बांधे थे.
पीछे से धक्का मारकर पिता-पुत्र को बाइक सहित गिरा दिया. तीन लड़कों ने मिलकर उसे कब्जे में लिया व पिस्तौल सटा दिया. दो लड़के उसके बेटे सराफत को पिस्तौल सटाकर उससे दूर एक झाड़ी के पास ले गये. पुत्र के साथ हाथापाई के दौरान एक लड़के के मुंह में बंधा कपड़ा गिर गया.
इससे सराफत ने उस लड़के की पहचान मोहनपुर के ही छिट घघरा निवासी चंदन कुमार यादव के रूप में कर ली. इसके बाद सराफत के पास से उनलोगों ने मोबाइल छीन लिया व उस पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया. इसके बाद तीनों लड़कों ने जलील के पास से 1,62,000 रुपये सहित मोबाइल व बाइक की चाबी छिनतई कर ली.
इसके बाद सभी अपराधी मोहनपुर की तरफ भाग निकले. घटना के बाद सूचना मोहनपुर थाने को दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछे जाने पर मोहनपुर थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि फिलहाल चंदन यादव व सुनील उर्फ अनिल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये चंदन ने पुलिस के पास अपना जुर्म कबूल किया और घटना में शामिल अन्य साथियों के नाम की भी जानकारी दे दी है. वे सभी छोटबहियारी गांव के रहनेवाले हैं.
यह भी बताया है कि लूट की रकम रमेश के पास है. घटना में बबलू व संदीप साथ था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस लूट की रकम बरामदगी व अन्य तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में मोहनपुर थाना प्रभारी कैलाश कुमार, रिखिया थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, एसआइ शांता साहू, यशवंत कुमार, एएसआइ विनोद राय, अजय कुमार वर्मा सहित दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें