देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के ठड़ियारा गांव निवासी एक महिला गुरुवार को एक माह के दुधमुंही बच्ची व पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. महिला अपने भाई के छेका में शामिल होने अपने पति के साथ माइके आयी थी. इस क्रम में छेका के दो दिन के बाद ही अपने प्रेमी को बुलाकर उसके साथ फरार हो गयी.
जानकारी के अनुसार, बीचगढ़ा निवासी उसका प्रेमी चार दिन पहले ही बेंगलुरु से घर आया था. वह पहले भी प्रेमी के साथ भाग चुकी थी. फिर भी उसके मां-बाप ने बिहार के बांका जिला अंतर्गत अमरपुर में एक लड़के के साथ एक साल पहले शादी करा दी थी. इस क्रम में एक माह पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है. प्यार में अंधी महिला के के लिए उसकी दुधमुंही बेटी की ममता भी फीकी पड़ गयी. वह शौचालय जाने के बहाने घर से निकली और फरार हो गयी. उधर, लड़की की मां ने रिखिया थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की बरामदी की गुहार लगायी है.