देवघर : रांची से बाबाधाम पूजा करने आ रही रांची स्पेशल ब्रांच के डीएसपी प्रेमनाथ की पत्नी आभा सिन्हा की बुधवार हो देवीपुर के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. प्रेमनाथ सफेद रंग के स्काॅर्पियो (जेएच 03 एस 1459) से पत्नी व अपने दो बच्चों के साथ पूजा करने देवघर आ रहे थे. इसी बीच देवीपुर थानांतर्गत के बुढैई स्थित कोढ़िया टिल्हा मुहल्ले में एक बाइक सवार को बचाने में स्काॅर्पियो पलट गयी.
हादसे में डीएसपी समेत उनकी पत्नी आभा गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद बेटे ने गाड़ी चलाते हुए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल से सिटी स्कैन कराने केयर सेंटर लाया गया. यहां से रिपोर्ट लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. इसी बीच ऑन ड्यूटी डाॅ सीके शाही व डाॅ एनएल पंडित ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.