पालोजोरी : थाना क्षेत्र के आस्ता बिराजपुर के रिजवान अंसारी की पत्नी समीना खातुन ने अपने पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि दो महीने पहले ही समीना की शादी आस्ता बिराजपुर निवासी सुभानी मियां के पुत्र रिजवान अंसारी के साथ हुई थी.
दस दिनों तक तो सबकुछ ठीकठाक रहा. इसके बाद दहेज में एक लाख रुपये व बाइक के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. महिला ने दहेज के लिए पति रिजवान अंसारी, सास नुरेगा बीबी व ससुर सुभानी मिंया पर मारपीट व शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पिता की गरीबी के कारण वह दहेज की मांग पूरा नहीं कर पाये 24 मार्च को पति ने दूसरी शादी रचा ली व उसे घर से निकाल दिया. इस संबंध में कांड संख्या 40/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.