देवघर : रांची के आइजी रैंक के एक अधिकारी को फोन कर एक युवक ने गाली-गलौज कर दी. इसकी सूचना मिलते ही देवघर व दुमका पुलिस हरकत में आयी. मोबाइल लोकेशन व डिटेल्स निकालकर देवघर व दुमका पुलिस द्वारा जरमुंडी थाना क्षेत्र के हथनामा गांव में छापेमारी की गयी. अताउल अंसारी नाम के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
रांची के आइजी रैंक के अधिकारी को फोन करने में युवक पकड़ाया
देवघर : रांची के आइजी रैंक के एक अधिकारी को फोन कर एक युवक ने गाली-गलौज कर दी. इसकी सूचना मिलते ही देवघर व दुमका पुलिस हरकत में आयी. मोबाइल लोकेशन व डिटेल्स निकालकर देवघर व दुमका पुलिस द्वारा जरमुंडी थाना क्षेत्र के हथनामा गांव में छापेमारी की गयी. अताउल अंसारी नाम के एक युवक […]
पूरे मामले को देवघर व दुमका पुलिस गोपनीय रखकर कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर दोनों जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी बताते हैं कि एक मोबाइल नंबर जांच के लिये मिला था. जांच-पड़ताल के बाद अताउल नाम के युवक को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. जरमुंडी पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामला हाइप्रोफाइल है.
आइजी रैंक के अधिकारी को मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किया गया. मामले में आइटी एक्ट के तहत एफआइआर भी दर्ज हो सकता है. हालांकि देवघर व दुमका जिले के कोई अधिकारी इस संबंध में कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. इधर सूत्रों की मानें तो दुमका व देवघर पुलिस की संयुक्त छापेमारी टीम में देवघर साइबर डीएसपी नेहा बाला, जरमुंडी एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, जरमुंडी थाना प्रभारी अतिन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी में पकड़े गये अताउल को देवघर साइबर थाना लाकर भी पूछताछ की गयी. हालांकि मंगलवार शाम में जरमुंडी थाना प्रभारी फिर अताउल को लेकर वापस भी निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement