देवघर : विषैला पदार्थ खाने के बाद अलग-अलग जगह की चार महिलाओं को परिजनों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया था, जिसमें शुक्रवार रात को एक महिला की मौत हो गयी. वहीं तीन महिलाएं सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम मनोरमा देवी (56) है, जो कुंडा थाना क्षेत्र के कर्णकोल की रहने वाली थी.
वहीं इलाजरत महिलाओं में रिखिया थाना क्षेत्र निवासी बसंती देवी, बेजनी देवी व सीमावर्ती सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कढ़िया निवासी लखमी देवी शामिल हैं. डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.