मधुपुर : अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा स्थित मंत्री आवास में बुधवार को मधुपुर विधानसभा के सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व कोर कमेटी के सदस्यों के साथ प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें मंत्री ने सभी शक्ति केंद्र के अध्यक्षों के बीच केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभुकों की सूची का वितरण किया.
पलिवार ने कहा कि द्र के कार्यकर्ता लाभुकों के घर-घर जाकर मिले और सरकार की योजनाओं की जानकारी दें. कहा कि 26 फरवरी को कमल संकल्प ज्योति राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम किया जाना है.
इसके तहत दो मार्च को कमल संकल्प बाइक रैली पूरे देशभर में निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस को समर्पण दिवस देशभर में मनाया जायेगा. कहा कि दो मार्च तक हमारा परिवार भाजपा परिवार के तहत घर घर पार्टी का झंडा व स्टीकर लगाने का कार्य करें.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से योजनाओं से लाभान्वित लोगों से सहमति लेकर उनके घरों पर भाजपा का कमल निशान का स्टीकर व झंडा लगाने की बात कही. मौके पर नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, महामंत्री अमर शर्मा, मारगोमुंडा अध्यक्ष परमेश्वर मंडल, सुधीर यादव, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल शाही, करौं मंडल अध्यक्ष सुभाष पांडेय, हुसैनाबाद मंडल अध्यक्ष अमोद सिंह, भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र गुप्ता, बुढ़ैई मंडल अध्यक्ष अशोक राजहंस, जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव, संजय सिंह, सुदामा पांडेय, संजय कुमार राय, पप्पू पांडेय आदि मौजूद थे.