सारठ बाजार : लातेहार पुलिस ने सारठ थाना के सहयोग से रविवार रात्री को सारठ थाना क्षेत्र के बरदही गांव से साइबर आरोपित मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मिथिलेश के पास से एक मोबाइल व कई कागजात भी बरामद किये हैं. सारठ थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह व लातेहार जिला के चंदवा थाना एसआई चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि मिथिलेश कुमार ने अपने को बैंक अधिकारी बताकर चंदवा थाना क्षेत्र के ऐनुल अंसारी के खाते से 89 हजार अपने पिता महेंद्र महरा व रांगामटिया गांव निवासी गौतम महरा के खाते में ट्रांसफर कराये थे.
Advertisement
सारठ बाजार : बरदही से साइबर ठगी का एक आरोपित गिरफ्तार
सारठ बाजार : लातेहार पुलिस ने सारठ थाना के सहयोग से रविवार रात्री को सारठ थाना क्षेत्र के बरदही गांव से साइबर आरोपित मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मिथिलेश के पास से एक मोबाइल व कई कागजात भी बरामद किये हैं. सारठ थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह व लातेहार जिला के चंदवा […]
ऐनुल अंसारी की शिकायत पर चंदवा थाना कांड संख्या 07/19 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी तो ये जानकारी मिली. अन्य दो आरोपित घर से फरार हैं. छापेमारी में सारठ थाना एएसआइ मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, चंदवा थाना एसआई चंद्रदेव प्रसाद, सुरेश सिंह, काजल चंद्र मंडल आदि पुलिस शामिल थे.
एटीएम क्लोन बनाकर 74 हजार की निकासी
देवघर. दुमका जिले में कार्यरत पुलिसकर्मी चंदन कुमार राहुल का एटीएम क्लोन कर 74 हजार रुपये की अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में चंदन ने देवघर साइबर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि एटीएम कार्ड उसी के पास रखा रह गया और अज्ञात ने एकाउंट से रुपये उड़ा लिये.
दो बार में अज्ञात व्यक्ति ने उसके एकाउंट से 20-20 हजार रुपये उड़ाये और एक बार में 34000 रुपये की अवैध निकासी की. उसका एकाउंट एसबीआइ दुमका शाखा में है. मामले की सूचना चंदन ने बैंक में भी दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement