देवघर: सदर अस्पताल देवघर में इलाज के दौरान संदीप कुमार केसरी (18) की मौत पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने शोक जताया है. साथ ही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है तथा संलिप्त चिकित्सकों पर कार्रवाई का अनुरोध किया है.
देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष नारायण टिबड़ेवाल, सचिव पवन वर्णवाल, अनिल केसरी, शुकदेव वर्णवाल, सुरेश रूंगटा आदि ने छात्र संदीप की आत्मा की शांति की कामना की है. इधर संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश राजपाल ने भी घटना को दुखद बताया और दोषी चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. श्री राजपाल ने सदर अस्पताल में शीघ्र आइसीयू यूनिट खोलने की मांग की.
श्री बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं के अलावा, रामचंद्र गोयनका चैरिटेबुल ट्रस्ट किरायेदार संघ सह कबूतर धर्मशाला बचाओ संघर्ष समिति देवघर के उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार देवघरिया समेत कई लोगों ने इस घटना की निंदा की है. दिवंगत संदीप की आत्मा को शांति प्रदान करने की सबों ने कामना करते हुए मामले की जांच का अनुरोध किया है.