देवघर : झामुमो के स्थापना दिवस समारोह से लौटने के दौरान बस हादसेमें घायल कई मरीजों का इलाज नहीं होने पर शनिवार की सुबह झामुमो कार्यकर्ता उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये. हादसे के बाद चार दिनों तक तीन महिलाएं सदर अस्पताल में भर्ती थी. सदर अस्पताल में भर्ती मरीज बाघमारा गांव निवासी बहामुनी कास्की का हाथ टूट गया था. मनोदी मुर्मू तथा लगौरी हेंब्रम का पैर फ्रैक्चर हो गया था.
इनका ऑपरेशन कर रॉड लगाना था, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी सदर अस्पताल में भर्ती तीनों मरीजों का ऑपरेशन कर रॉड नहीं लगाया जा सका.
यह खबर मिलते ही झामुमो कार्यकर्ता मधुपुर विधान सभा प्रभारी हाफीज अंसारी, सुरेश साह, श्यामाकांत झा, ठाकुर अजय सिंह, अंग्रेज दास, ओम रमानी आदि ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरती जा रही है. चार दिनों से तीनों मरीजों का न ऑपरेशन किया गया, न ही रॉड लगाया गया. जबकि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सीएस डॉ कृष्ण कुमार व डीएस डॉ विजय कुमार को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया था. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए झामुमो कार्यकर्ता उन्हें निजी अस्पताल ले गये.