मधुपुर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पट्टाजोरी पुलिया के निकट रविवार रात को छुरा का भय दिखा कर ऑटो चालक से मारपीट कर ऑटो छीन कर भाग जाने के मामले में मधुपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बताते चलें कि शहर के रामयश रोड निवासी राजेश जयसवाल का ऑटो मधुपुर से तीन व्यक्ति ने रिजर्व कर पट्टाजोरी चलने को कहा. रात के करीब नौ बजे के आसपास पट्टाजोरी के पूर्व ही उसका ऑटो तीन व्यक्ति ने छीन लिया था और उससे मारपीट कर घायल कर दिया था. ऑटो के साथ ही उसका मोबाइल व 39 सौ रूपया भी ले लिया था.
इसके बाद वह मारगोमुंडा व मधुपुर थाना का चक्कर लगाता रहा. दोनों थाना की पुलिस का कहना था कि यह मामला उनके क्षेत्र का नहीं है. अंतत: एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय के निर्देश पर मधुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है.