28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर : मारपीट कर ऑटो की छिनतई, पुलिस ने नहीं दिखायी संवेदनशीलता

मधुपुर : तीन अपराधियों ने पट्टाजोरी के पास पुलिया के निकट ऑटो चालक को छुरा का भय दिखाकर मारपीट की. ऑटो लेकर तो अपराधी फरार हो गये, लेकिन इन सबके बीच सबसे अधिक फजीहत ऑटो चालक को झेलनी पड़ी. घटना के बाद मधुपुर के रामयश रोड निवासी पीड़ित ऑटो चालक राजेश कुमार जायसवाल दिन भर […]

मधुपुर : तीन अपराधियों ने पट्टाजोरी के पास पुलिया के निकट ऑटो चालक को छुरा का भय दिखाकर मारपीट की. ऑटो लेकर तो अपराधी फरार हो गये, लेकिन इन सबके बीच सबसे अधिक फजीहत ऑटो चालक को झेलनी पड़ी. घटना के बाद मधुपुर के रामयश रोड निवासी पीड़ित ऑटो चालक राजेश कुमार जायसवाल दिन भर मामला दर्ज कराने के लिए मधुपुर व मारगोमुंडा थाना का चक्कर लगाते रहे.

राजेश ने बताया कि वह रविवार रात सवा आठ बजे मधुपुर रेलवे स्टेशन के बाहर यात्री के इंतजार में ऑटो लेकर खड़े थे. इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति आये व ऑटो रिजर्व कर मारगोमुंडा की ओर चलने को कहा. जब वे मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पट्टाजोरी के पुलिया के पास पहुंचे तो तीनों ने छुरा का भय दिखाकर ऑटो रुकवाया.

मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया व ऑटो (जेएच 15एन/3069) लेकर भाग गये. तीनों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया. घटना के बाद वे किसी तरह रात को करीब एक बजे मधुपुर पहुंचे व इसकी जानकारी पुलिस को दी. लेकिन, मधुपुर पुलिस ने घटनास्थल मारगोमुंडा थाना क्षेत्र में रहने की बात कहते हुए उसे लौटा दिया.
राजेश ने बताया कि इसके बाद वे सोमवार सुबह मारगोमुंडा गये जहां कई बार आवेदन लिखवाया गया. इसके बाद अंत में ऑटो रिजर्व मधुपुर स्टेशन में होने के कारण इसे मधुपुर का मामला बताते हुए शाम को वापस भेज दिया. मामला दर्ज करने के लिए वे मधुपुर थाना में भी घंटों फरियाद लगाते रहे. हालांकि, रात नौ बजे तक इसका प्राथमिकी किसी भी थाना में दर्ज नहीं किया गया था.
कहते है मारगोमुंडा थाना प्रभारी
ऑटो रिजर्व मधुपुर स्टेशन से हुआ था. इसलिए यह मामला वहां का बनता है. लेकिन वरीय अधिकारी निर्देश देंगे तो मारगोमुंडा में भी मामला दर्ज कर लिया जायेगा. हालांकि वे मामले की छानबीन कर रहे हैं.
पीसी सिन्हा, थाना प्रभारी
कहते हैं एसडीपीओ
ऑटो छिनतई के मामले में मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज को प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया गया है.
अरविंद उपाध्याय, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें