सारठ : दुमका में झामुमो के स्थापना दिवस समारोह से लौट रही चांदनी बस सारठ-पालाजोरी पथ में केचुवाबांक मोड़ के पास पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में तीन महिलाएं व एक बच्चा सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
बस की गति इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद उसके परखचे उड़ गये. शव घटनास्थल पर बिखरे पड़े थे. बस पर करीब 65 लोग सवार थे. सभी मधुपुर के बाघमारा गांव के रहनेवाले थे. वे दुमका में आयोजित झामुमो के 40 वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल होकर गांव लौट
रहे थे.
देर रात तक चला समारोह : घटना के संबंध में बस में सवार एक कार्यकर्ता ने बताया कि दुमका में कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद अहले सुबह करीब तीन बजे सभी चांदनी बस से गांव लौट रहे थे. चालक काफी तेज गति से बस चला रहा था. इस क्रम में कई बाद यात्रियों ने चालक को गाड़ी धीरे चलाने को कहा, लेकिन चालक कह रहा था कि उसे सुबह का टाइम पकड़ना है. डरिए नहीं जल्दी पहुंचा देंगे.
इसके बाद करीब सवा चार बजे केचुवाबांक मोड़ के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. घटना में बस के ऊपरी हिस्से के परखचे उड़ गये. घटना की सूचना पर सारठ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पहुंचाया. साथ ही शवों को बस से निकाला. घटनास्थल पर परिजनों व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. सारठ में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा गंभीर रूप से घायलों को देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, जरमुंडी विधायक बादल व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे.
12 घंटे बाद पहुंचे हेमंत
घटना के 12 घंटे बाद रविवार की शाम करीब चार बजे झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घायलों से मिलने देवघर पहुंचे. सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. इसके बाद निजी अस्पताल मेधा सेवा सदन भी गये.
दुमका से सभी मधुपुर के बाघमारा गांव लौट रहे थे पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के समर्थन में समारोह में हिस्सा लेने गये थे दुमका
मृतकों में तीन महिलाएं व एक बच्चाबदन हांसदा (60), सुनील मरांडी (08), सूरजमुणी सोरेन (50), पावनवती बेसरा (38), गुलाबी मुर्मू (26)