Advertisement
देवघर : नहीं चलेगी गुंडागर्दी, बाधा डालने वाले जायेंगे जेल : सांसद
देवघर : मोहनपुर प्रखंड चांदन नदी के उस पार शनिवार को पिपरा गांव की आरओ सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व देवघर विधायक नारायण दास के समक्ष कुछ ग्रामीणों ने अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का विरोध किया. शिलान्यास कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब सांसद लौटने लगे, तो ग्रामीणों ने […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड चांदन नदी के उस पार शनिवार को पिपरा गांव की आरओ सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व देवघर विधायक नारायण दास के समक्ष कुछ ग्रामीणों ने अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का विरोध किया.
शिलान्यास कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब सांसद लौटने लगे, तो ग्रामीणों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि इस इलाके में पावर प्रोजेक्ट नहीं बनने देंगे. कई लोगों ने जब सांसद वापस जाओ का नारा लगाना शुरू किया, तो सांसद डॉ दुबे वापस जाने के बजाये अपनी गाड़ी से उतरकर विरोध करने वालों के बीच कुर्सी पर जा बैठेे.
कुछ लोग जब बहस कर रहे थे, तो सांसद खड़े होकर उनलोगों पर ही जमकर बरसते हुए दो टुक दिये जवाब में कहा कि विकास का काम हो रहा है तो गुंडागर्दी करते हैं. अब गुंडागर्दी नहीं चलेगी. हम गुंडागर्दी से नहीं डरने वाले हैं. विकास कार्य में बाधा डालने वाले को जेल भेज दिया जायेगा. अपनी मोबाइल में जमीन का नक्शा व डाटा पढ़कर सुनाते हुए सांसद ने कहा कि इस पावर प्रोजेक्ट में कोई एक भी घर नहीं टूटने वाला है.
जहां पावर प्रोजेक्ट बनने वाली है, वहां सरकार व वन भूमि का 1694 एकड़ जमीन है. रैयती जमीन नहीं ली जायेगी, लोग देना चाहते हैं तो स्वेच्छा से दे सकते हैं. इस बीच कुछ लोग जब कह रहे थे कि खास जमीन में खेती करते हैं, तो सांसद ने कहा कि यह सरकार की जमीन है, जब सरकारी योजना आयेगी तो सरकारी जमीन का ही इस्तेमाल होगा. यह प्रोजेक्ट बनने से 80 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी.
यहां के युवाओं को पलायन करने की जरूरत नहीं करनी पड़ेगी. पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य के लिए कोई भी लड़ाई लड़ेंगे. अब विकास की राजनीति का दौर चल पड़ा है. सांसद के कड़े तेवर के बाद लोग शांत पड़ गये, उसके बाद सभी वापस लौटे. इस दौरान स्थानीय मुखिया राजकिशोर यादव भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement