देवघर : देवीपुर के हुसैनाबाद में बनने वाली चार हजार मेगावाट का अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट अब मोहनपुर स्थित चांदन नदी के पार बनेगा. जिला प्रशासन ने अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के लिए 14 गांवों में कुल 1694 एकड़ जमीन चिह्नित कर नक्शा व पूरी रिपोर्ट पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन को भेज दी है. मोहनपुर सीओ […]
देवघर : देवीपुर के हुसैनाबाद में बनने वाली चार हजार मेगावाट का अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट अब मोहनपुर स्थित चांदन नदी के पार बनेगा. जिला प्रशासन ने अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के लिए 14 गांवों में कुल 1694 एकड़ जमीन चिह्नित कर नक्शा व पूरी रिपोर्ट पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन को भेज दी है. मोहनपुर सीओ द्वारा एसी को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार 1694 एकड़ जमीन में 1192 एकड़ सरकारी व 502 एकड़ वन भूमि है
.रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के सीइओ योगेश जुनेजा ने इस प्रोजेक्ट के लिए 2200 एकड़ जमीन की आवश्यकता जिला प्रशासन बतायी है, जिसके बाद देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने उनसे प्रोजेक्ट के प्रस्तावित जमीन का पहले निरीक्षण करने का आग्रह किया है. अब अगले सप्ताह केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन व अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट की टीम देवघर आकर जमीन का जायजा लेगी.
जमीन का निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन दो माह के अंदर जमीन ट्रांसफर करने को तैयार है. गुरुवार को एसी ने भू-अर्जन विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को रैयती जमीन का भी सर्वे शुरू करने का निर्देश दिया है. इस प्रोजेक्ट में काफी कम संख्या में रैयती जमीन अधिग्रहण करने की जरुरत पड़ेगी.
केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री से मिले सांसद डॉ निशिकांत
देवघर के मोहनपुर में अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे गुरुवार को केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह से मिले. सांसद ने केंद्रीय मंत्री को चिन्हित इलाके की स्थिति से पूरा अवगत कराया. सांसद ने प्रभात खबर को बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने ऊर्जा मंत्रालय व पीएफसी की टीम को देवघर भेजने की सहमति दी है.
अगले सप्ताह ऊर्जा मंत्रालय, पीएफसी व आइआइटी रुड़की के इंजीनियर्स की टीम जमीन का जायजा लेने आयेगी. जैसे रिखिया में एयरपोर्ट का विरोध होने के बाद कुंडा में एयरपोर्ट शिफ्ट कर दिया गया, ठीक उसी प्रकार देवीपुर के हुसैनाबाद में अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजक्ट का विरोध होने पर अब मोहनपुर में यह पावर प्रोजेक्ट बनने जा रहा है. 30 हजार करोड़ के इस पावर प्रोजेक्ट में गंगा से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा.