देवघर : बारिश कम होने के बाद भी जिले के कई निचले इलाके में किसानों ने काफी मेहनत से धान की खेती की. जिन किसानों ने धान का उत्पादन किया उन्हें अब अपना धान बेचने में नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिले भर के दस प्रखंडों में महज दस ही धान क्रय केंद्र खुले हैं. जिस वजह किसान 25 से 30 किलोमीटर दूर क्रय केंद्र नहीं पहुंच पा रहे हैं.
Advertisement
देवघर : औने-पौने दाम पर हाट बाजार में धान बेचकर, नुकसान झेल रहे किसान
देवघर : बारिश कम होने के बाद भी जिले के कई निचले इलाके में किसानों ने काफी मेहनत से धान की खेती की. जिन किसानों ने धान का उत्पादन किया उन्हें अब अपना धान बेचने में नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिले भर के दस प्रखंडों में महज दस ही धान क्रय केंद्र खुले हैं. […]
मजबूर होकर किसानों को ग्रामीण हाट, खुले बाजार व व्यापारियों के हाथों 500 से छह रुपये प्रति क्विंटल नुकसान पर धान बेचना पड़ रहा है. सरकार ने इस वर्ष 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी बढ़ा दिया है, धान का प्रति क्विंटल 1900 रुपया सरकारी दर है. लेकिन क्रय केंद्रों की संख्या कम होने से सरकार का बोनस बेकार हो रहा है.
किसान क्रय केंद्र से ज्यादा हाट व खुले बाजार में धान बेच रहे हैं. पूरे जिले में 8,412 किसान रजिस्टर्ड है. लेकिन पर्याप्त धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान खुले बाजार व हाट में औने-पौने दर पर 1300 से 1400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को मजबूर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement