देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय घोरमारा में रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने ताला तोड़ कर दस्तावेज की चोरी कर ली. यही नहीं कार्यालय में आग भी लगा दी. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार मंडल ने थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल में ताला तोड़कर दस्तावेज की चोरी कर ली गयी तथा गेट में आग लगा दी. उन्होंने कहा है कि 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के बाद सभी बच्चे व शिक्षक विद्यालय में ताला बंद कर अपने-अपने घर चले गये.
सोमवार को जब विद्यालय खोलने के लिए कर्मी मालती देवी व पुतुल देवी आयी, तो देखा कि विद्यालय का मुख्य गेट का दरवाजा जला हुआ है. जब अंदर गयी, तो देखी कि अलमारी टूटा है और सभी दस्तावेज गायब हैं.
अन्य सामान भी नष्ट कर दिया. इसी बीच प्रधानाध्यापक समेत अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं ग्रामीणों को सूचना देकर स्कूल के प्रधानाध्यापक थाने में आवेदन देकर अज्ञात पर मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.