Advertisement
दुर्घटना में घायल सारवां के युवक की मौत
देवघर : तपोवन मेला से लौटकर घर जा रहे सारवां थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी महेश्वर ठाकुर (30) मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. रविवार सुबह में महेंश्वर की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद दो दिनों तक परिजनों ने उसे घर में ही रखकर इलाज कराया. […]
देवघर : तपोवन मेला से लौटकर घर जा रहे सारवां थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी महेश्वर ठाकुर (30) मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. रविवार सुबह में महेंश्वर की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद दो दिनों तक परिजनों ने उसे घर में ही रखकर इलाज कराया. स्थिति बिगड़ने लगी तो देवघर सुभाष चौक के समीप डॉ अविनाश की क्लिनिक में लाया.
वहां से बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया. रविवार सुबह में एंबुलेंस सेवा लेने के लिये परिजन महेश्वर को लेकर सदर अस्पताल आ रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद सदर अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया.
डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एसआइ आरबी सिंह पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. परिजनों के मुताबिक महेश्वर तपोवन मेला देखकर घर लौट रहा था, तभी अज्ञात चारपहिया गाड़ी उसे धक्का मारते हुए निकल गयी थी. वह सड़क पर घायल हालत में गिरकर पड़ा हुआ था.
किसी राहगीर ने उसी की मोबाइल से कॉल कर परिजनों को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजन उसे घर ले गये थे. घर में ही दो दिनों तक रखकर महेश्वर का ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया. इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी. अगर दुर्घटना के बाद ही अस्पताल लाकर इलाज कराया गया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.
तपोवन मेला देखकर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने मार दिया था धक्का
घटना के बाद परिजनों ने दो दिन तक गांव में ही कराया था इलाज
स्थिति बिगड़ने पर देवघर के प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया तो किया रेफर
रांची ले जाने के लिये एंबुलेंस लेने परिजन उसे साथ लेकर आ रहे थे सदर अस्पताल, तभी हो गयी मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement