देवघर: एसबीआइ मुख्य शाखा के पास पुलिस की पहल पर सड़क किनारे बाइक की प्राइवेट पार्किग खोली गयी है. पहले चरण में यह प्रयोग के लिये खोली गयी है. अगर सब ठीक-ठाक रहा तो आगे इसके अलावे शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी पार्किग बनेगी.
फिलहाल बेरोजगारों को उक्त पार्किग में लगाया गया है. बांस व रस्सी की घेराबंदी कर पार्किग स्थल तैयार की गयी है.
वहां बाइक लगाने वाले को कोई रसीद आदि भी नहीं दी जा रही है. अगर बाइक कुछ हुआ तो आखिर जिम्मेवारी कौन लेंगे. बताया जाता है कि पुलिस ने हाल के दिनों शहर में बढ़ी बाइक चोरी रोकने के लिये यह नया रास्ता निकाला है. पूछने पर पुलिस कहती है कि पार्किग कराना पुलिस का काम नहीं है किंतु संस्थान समेत निगम या कोई अन्य जिम्मेवारी लेना नहीं चाहते हैं. आखिर कोई घटना होती है तो जिम्मेवारी पुलिस के माथे आता है. ऐसे में पुलिस ने माध्यम बन कर एक नयी पहल शुरु की है ताकि निगम व संस्थान वाले आगे आयें. इससे बाइक चोरी की घटना रुकेगी. वहीं एक बेरोजगार के रोजगार का साधन बनेगा.
सामाजिक दायित्व के तहत बाइक चोरी रोकने के लिये सोल्यूशन निकाला जा रहा है. ताकि संस्थान व निगम यह देख कर पार्किग की व्यवस्था कराये. फिलहाल पार्किग की देखरेख करने वाले की जीविका चले, इसके लिये कुछ मामूली शुल्क लगा कर व्यवस्था चालू करायी गयी है.
राकेश बंसल, एसपी देवघर