23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल में कल से दिन में बिजली नहीं

देवघर: 23 जून से संतालपरगना में दिन में लोगों को बिजली नहीं मिलेगी. 23 से 30 जून तक एनटीपीसी फरक्का ने 315 एमवीए के ट्रांसफार्मर में कुछ तकनीकी कार्य के लिए सट डाउन लिया है. यह सट डाउन सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक रहेगा. इसलिए उक्त अवधि तक एनटीपीसी फरक्का से 220 […]

देवघर: 23 जून से संतालपरगना में दिन में लोगों को बिजली नहीं मिलेगी. 23 से 30 जून तक एनटीपीसी फरक्का ने 315 एमवीए के ट्रांसफार्मर में कुछ तकनीकी कार्य के लिए सट डाउन लिया है. यह सट डाउन सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक रहेगा.

इसलिए उक्त अवधि तक एनटीपीसी फरक्का से 220 केवी फरक्का-ललमटिया संचरण लाइन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान ललमटिया ग्रिड सब स्टेशन में एक ही पावर स्नेत एनटीपीसी कहलगांव से पावर उपलब्ध रहेगा. इस सट डाउन के कारण ललमटिया, पाकुड़, देवघर और दुमका में विद्युत उपलब्धता उक्त अवधि में कम हो जायेगी. कम बिजली मिलने के कारण सभी फीडरों को क्रमवार विद्युत आपूर्ति होगी. इस तरह पूरे संतालपरगना में दिन के वक्त लोगों को नाम मात्र ही बिजली मिलेगी.

देवघर में 40 मेगावाट : इस दौरान आठ दिनों तक देवघर जिले को रेलवे सहित लगभग 40 मेगावाट बिजली ही मिलेगी.

सट डाउन के कारण देवघर ग्रिड सब स्टेशन में एनटीपीसी स्रोत से 15-20 मेगावाट पावर और डीवीसी स्नेत से 20-25 मेगावाट पावर रेलवे सहित उपलब्ध रहेगा. उक्त जानकारी संचरण जोन-2, दुमका के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता रवींद्र और डाबरग्राम देवघर संचरण अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता एके झा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें