23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : 72 करोड़ से बनेगा देवघर एयरपोर्ट का टर्मिनल बिल्डिंग व एटीसी टावर, 30 करोड़ से बनेगी चहारदीवारी

देवघर : वर्ष 2019 में संताल परगना के लोगों का हवाई यात्रा का सपना पूरा होने वाला है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने देवघर एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन, एटीसी टावर टेक्निकल ब्लॉक सह फायर स्टेशन भवन, इ एंड एम वर्कशॉप, सर्विस ब्लॉक, डीवीओआर व अन्य भवन निर्माण कार्य के लिए अनुमानित 72.15 करोड़ रुपये […]

देवघर : वर्ष 2019 में संताल परगना के लोगों का हवाई यात्रा का सपना पूरा होने वाला है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने देवघर एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन, एटीसी टावर टेक्निकल ब्लॉक सह फायर स्टेशन भवन, इ एंड एम वर्कशॉप, सर्विस ब्लॉक, डीवीओआर व अन्य भवन निर्माण कार्य के लिए अनुमानित 72.15 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया है. 30 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट के चहारदीवारी का निर्माण होगा.
इसके लिए भी अलग से टेंडर निकाला गया है. टेंडर फाइनल होने के बाद टर्मिनल भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों को 11 महीने में पूरा किया जायेगा. टेंडर (इंवेलप-1 एवं 2) दो जनवरी 2019 और टेंडर (इंवेलप-3) 15 जनवरी 2019 को खोला जायेगा.
टेंडर इंवेलप-2 प्री क्वालीफिकेशन एंड टेक्निकल बिड के तहत 34.06 करोड़ और 42.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्यों को पूरा किया जायेगा. इससे पहले प्रथम चरण में देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 133.39 करोड़ का टेंडर निकाला गया था. टेंडर के तहत रन-वे निर्माण सहित टैक्सी-वे, अप्रॉन, आइसोलेशन-वे, पेरिमीटर रोड अन्य कार्य तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel