देवघर/सारवां : सारवां थाना क्षेत्र के ऊपरबहियारी गांव निवासी किसान मंसूर अंसारी ने एसबीआइ शाखा में अपने एकाउंट से एक लाख रुपये की निकाल 10000 रुपये की निकासी की और थैले में भरकर रुपया बुलेट बाइक की डिक्की में रखा.
बाजार में उसने एक गुमटी के समीप अपनी बुलेट बाइक खड़ी कर पान खाने लगा. इसी क्रम में एक युवक ने उसकी बुलेट बाइक की डिक्की तोड़कर रुपयों से भरा थैला निकाल लिया और भागने लगे. यह देख उसने शोर मचाया तो लोग उसका पीछा करने लगे. खदेड़कर लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया.
इसकी सूचना पाकर सारवां थाना प्रभारी संतोष कुमार झा पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे तो लोगों ने पकड़े गये युवक को उनलोगों के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवक का नाम लखन कुमार यादव है, जो बिहार अंतर्गत कटिहार जिले के रोतारा गांव का रहनेवाला है. थाना ले जाकर सारवां इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह व थाना प्रभारी ने उससे कड़ाई से पूछताछ किया.
मंसूर की डिक्की से उड़ाये गये रुपयों का थैला उससे बरामद हुआ. अपने भागे हुए साथी का नाम साजन कुमार बताया. साजन की तलाश में सारवां थाने की पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
घटना सारवां बाजार की, युवक को लोगों ने किया थाना के हवाले
पान खाने के लिए रुका गुमटी में तो बाइक की डिक्की से रुपया निकालकर भागने लगे बदमाश
